Parliament Live: लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा हाईकोर्ट 10 साल से ज्यादा पुराने मामलों को निपटाए, बीएसएनएल पर दिया बड़ा बयान

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर बयान दिया है।;

Update: 2019-11-20 02:25 GMT

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आज तीसरा दिन है। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय ने सदन में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर रिपोर्ट पेश कर दी है। बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता की और अपने विदेशी दौरों पर पीएम मोदी की उपलब्धियों पर सांसदों को जानकारी दी और केंद्रीय मंत्री ने आरपीएसपी से बाहर रहने के भारत के फैसले पर भी एमपीएस की जानकारी दी।

लाइव अपडेट (live update)

लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हाट्सएप का मानना है कि यह संभावना है कि भारत में लगभग 121 यूजर्स के उपकरणों तक पहुँचने का प्रयास किया गया होगा, लेकिन अभी कंपनी लगातार इसकी समीक्षा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 15 सौ कानूनों को समाप्त किया गया। सभी हाईकोर्ट के सीजे से अपील की गई है, 10 साल से ज्यादा पुराने केस डिस्पोज करें। रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि सरकार बीएसएनएल को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

राज्यसभा में अमित शाह ने एनआरसी को लेकर कहा कि ये पूरे देश में लागू होगा। चाहे वह किसी भी धर्म का हो और ये नागरिकता संशोधन विधेयक से अलग है। एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगालम में टीएमसी विरोध प्रदर्शन कर रही है। राज्यपाल को काले झंडे दिखाए गए। 

संसद में महाराष्ट्र किसान मुद्दे को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जबकि लोग खून खराबे की भविष्यवाणी कर रहे थे। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है। पथराव की घटनाओं में गिरावट आई है। 

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बहुत ज्यादा है। जो एक चिंता का विषय है। 

किसान मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार पीएम नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात करने पहुंचे।  

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालातों को लेकर सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वहां पर कई सुविधाओं को चालू कर दिया गया है। 

 गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि  सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए ई-सिगरेट पर अध्यादेश के प्रावधानों को लागू किया जा सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में कहा कि मैं खुद से यह कह सकती हूं कि मैं वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठी और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मिलने वाले कई मुआवजे को मंजूरी दी। 

भाजपा सांसद तापिर गाओ ने लोकसभा में सांसदों को बताया कि मैंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित स्थानीय लोगों की भूमि का मुआवजा दिया जाए। लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

राज्यसभा में भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ भी राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है। यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के अनुसार सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है।

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एसपीजी वापस लेने का मुद्दा उठाया और कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा के मुद्दों को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे होना चाहिए।

संसद में एनसीपी चीफ और सांसद शरद पवार संसद पहुंचे। जहां वो महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी रिपोर्ट पेश करेंगे

आज शाम होगी मोदी कैबिनेट की अहम बैठक

आज संसद में शहरी विकास मंत्रालय के तहत गठित समिति प्रदूषण पर कर सकती है चर्चा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 10 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

प्रदूषण पर संसद में बहस के बाद आज शहरी विकास मंत्रालय के तहत गठित समिति करेगी चर्चा

 संसद के दूसरे दिन सांसद गौतम गंभीर ने भी उठाया प्रदूषण का मुद्दा

लोकसभा और राज्यसभा में बीते मंगलवार को कार्यवाही हंगामेदार रही। इसकी वजह से दोनों सदनों को आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद में सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रदूषण से दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य अब ऑड-ईवन और निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध लगाने जैसे हथकंडे से नहीं हट सकता। हमें दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है और दोष खेल को रोकना है। गंभीर का कहना है कि यह जिम्मेदारी और जिम्मेदारी से काम करने का समय है।

इससे पहले कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सांसदों और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है। प्रदूषण को लेकर सांसद कुछ नहीं बोल रहे हैं। सदन में कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है। हमें इसके बारे में सोचना होगा।

महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि इतिहास में कभी भी महाराष्ट्र इस तरह के मानसून का गवाह नहीं बना। उन्होंने दावा किया कि न केवल बारिश हुई बल्कि कई निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News