Parliament Winter Session: आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े तीन बिल लोकसभा में पेश, IPC और CrPC की जगह लेंगे
Parliament Winter Session: 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा चूक पर विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए कुल 141 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। इस पर संसद में हंगामा देखने को मिला है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े बिल लोकसभा में पेश किए हैं। पढ़ें लाइव अपडेट्स...;
Parliament Winter Session Updates: कल एक ही दिन में दोनों सदनों से 78 विपक्षी सांसदों (लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45) के निलंबन के बाद लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इसके बाद आज भी लोकसभा से 49 सासंदों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी को संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर नारे लगाने के बाद सांसदों को अनियंत्रित व्यवहार और कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि विपक्ष के सांसदों का व्यवहार बहुत दुखी करने वाला है। ऐसा लगता है कि इनके व्यवहार से कि सिक्योरिटी ब्रीच करने वालों को विपक्ष का सपोर्ट है। नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा जब हर दिन नया घोटाला होता था। विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरूक करने की जरूरत है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- विपक्ष के व्यवहार की निंदा
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि दर्द और पीड़ा के साथ मैं संसद परिसर में कुछ वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार की घटना की निंदा करने के लिए यहां खड़ा हूं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति की नकल में शामिल थे। जगदीप धनखड़ और कांग्रेस पार्टी के नेता जो कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे, इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जानबूझकर हमारे राष्ट्रपति का अपमान करती रही है, जो आदिवासी समुदाय से आती हैं। मैं इस रवैये की कड़ी निंदा करता हूं कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी की। आपको (विपक्षी नेताओं को) उन नेताओं की ओर से इस सदन में माफी मांगनी चाहिए।
दूरसंचार विधेयक 2023 पर गौरव गोगोई ने जाहिर की चिंता
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दूरसंचार विधेयक 2023 के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विधेयक कई गंभीर चिंताओं को जन्म देता है जो भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था और नागरिकों के अधिकार भी प्रभावित हो सकते हैं।
आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े तीन बिल पेश
भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन्हें पेश किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- नई संसद में नमोक्रेसी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज सिर्फ लोकसभा से INDIA की पार्टियों के कम से कम 50 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है ताकि खतरनाक विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके। ऐसा इसलिए भी हो रहा है ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो आरोपियों के प्रवेश दिलाने वाले भाजपा सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद में 'नमोक्रेसी' के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।
बसपा सांसद बोले- सत्ताधारी दल अहंकारी
शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए 49 और विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में कभी भी संसद से इतने सारे सांसदों का निलंबन नहीं देखा गया है। इससे पता चलता है कि सत्ताधारी दल बहुत अहंकारी हो गया है। वे सत्ता के लालच में इतने चूर हैं कि उन्होंने अपनी सारी इंद्रियां खो दी हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- विपक्ष विधानसभा चुनाव में हार से निराश
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया। हाल के चुनाव हारने के बाद हताशा के कारण वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। यही कारण है कि हम एक प्रस्ताव (सांसदों को निलंबित करने का) ला रहे हैं। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।
बीजेपी की बैठक में संसद में हंगामे पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय बैठक के दौरान संसद में हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष विधानसभा चुनावों में हार से बौखला गया है और हताशा में संसद को बाधित कर रहा है। साथ ही, उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि विपक्ष की नौटंकी से घबराना नहीं है। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी और तख्तियां दिखाए जाने के बाद दिन भर की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को तख्तियां दिखाने पर चेतावनी दी है।
खरगे सहित सदन के नेताओं ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध
मौजूदा शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 92 सांसदों के निलंबन के बाद, एनसीपी के शरद पवार और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू
भाजपा संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में संसद पुस्तकालय भवन में शुरू हो गई है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।
सांसदों के निलंबन पर बोलीं महुआ माजी
संसद से 78 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी ने कहा कि विपक्ष केवल मांग कर रहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को इस (लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन) के बारे में सदन में बोलना चाहिए। उन्हें बोलना चाहिए था जो जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सत्ता पक्ष नहीं चाहता कि विपक्ष सदन में रहे।