दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए गए 13 तोते, ये है पूरा मामला
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi Patiala House Court) में एक केस के संबंध में आज एक साथ कई तोते पेश किए गए।;
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज एक साथ कई तोते पेश किए गए। दरअसल ये तोते एक केस के संबंध में कोर्ट में लाए गए। दरअसल आरोप है कि ये 13 तोते अवैध तरीके से स्मगल करके ताशकंद ले जाए जा रहे थे। लेकिन सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आोरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया और कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया।
Delhi: 13 parrots, seized from possession of
— ANI (@ANI) October 16, 2019
an Uzbek national, at Indira Gandhi International Airport (IGI) Airport y'day, were presented before Patiala House Court today. The parrots have been sent to Okhla Bird Sanctuary & accused has been sent to judicial custody till Oct 30 pic.twitter.com/rQ1G8X9WOY
खबरों के मुताबिक आरोपी ताशकंद का रहने वाला है। उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी को एक दिन पहले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी जूते के पैकेट में छिपाकर 13 तोते उज्बेकिस्तान अवैध तरीके से ले जा रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App