ED की गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी ने ममता बनर्जी को तीन बार किया था फोन कॉल, पुलिस के दावे पर TMC ने दिया ये जवाब

बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने 22 और 23 जुलाई की रात को टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार करने के बाद सीएम ममता बनर्जी को 3 बार फोन किया था।;

Update: 2022-07-25 09:35 GMT

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का काफी करीबी माना जाता है। ऐसे में जब पार्थ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था तो ऐसे में आरोपी को अपनी गिरफ्तारी की सूचना अपने रिश्तेदार या दोस्त को देने की अनुमति होती है। लेकिन सीएम ममता ने पार्थ का कॉल नहीं उठाया था। पुलिस के इस दावे का टीएमसी ने खंडन भी किया है।

एनडीटीवी के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने 22 और 23 जुलाई की रात को टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार करने के बाद सीएम ममता बनर्जी को 3 बार फोन किया था। लेकिन उन्होंने किसी भी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया।

चटर्जी के गिरफ्तारी ज्ञापन के मुताबिक, मंत्री ने ममता बनर्जी को फोन कॉल करने के लिए चुना था। क्योंकि जब उनसे अपनी हिरासत की सूचना अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को बताने के लिए पूछा गया था। लगभग 1.55 बजे गिफ्तारी के बाद चटर्जी ने टीएमसी चीफ को सुबह 2.33, 3.37 और 9.35 बजे पर तीन बार फोन कॉल की थी। हालांकि तीनों कॉल्स का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस के मुताबिक, किसी भी आरोपी शख्स को अपनी गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने के लिए अपने रिस्तेदार या दोस्त को फोन करने की अनुमति है।

एनडीटीवी के हवाले से टीएमसी ने पुलिस के इस दावे को सिरे से खारिज किया है और कहा कि कोई सवाल ही नहीं उठता है कि चटर्जी ममता बनर्जी को कॉल करे, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही उनका फोन जब्त कर लिया था। तो ऐसे में कैसे ममता बनर्जी को कॉल करेंगे। 

Tags:    

Similar News