50 करोड़ कैश पर पार्थ चटर्जी के वकील का बड़ा बयान, जमानत के लिए विधायक पद छोड़ने को तैयार?
बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी के वकील ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के दो घरों में कथित रूप से मिले 50 करोड़ रुपये से पार्थ चटर्जी का कोई लेना-देना नहीं है।;
बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला मामले (WBSSC) में गिरफ्तार ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के वकील (Partha Chatterjee's lawyer) ने एक तरफ जमानत के लिए दलील रखी है। तो वहीं साथ ही एक बड़ी जानकारी कोर्ट को दी है। पार्थ के वकील ने पश्चिम बंगाल एसएससी स्कैम में बेल के लिए बहस के दौरान कोर्ट से कहा कि नेता अपने विधायकी को छोड़ने के लिए तैयार हैं। वकील ने पूर्व मंत्री के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि किसी भी गवाह ने अभी तक दावा नहीं किया है कि उन्होंने जॉब के बदले नौकरी देने के लिए कहा था।
वकील ने तर्क देते हुए कहा कि दस्तावेज कहां हैं। आगे कहा कि उन्हें सिर्फ आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी को जान से मारने की धमकी मिली है और उनके खाने और पानी की चेकिंग होनी चाहिए।
कोर्ट को पार्थ के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि चटर्जी का अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से मिले 50 करोड़ रुपये से कोई संबंध नहीं है। उनहोंने कहा कि चटर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में बेल न देने का आधार नहीं कहा जा सकता है। यदि कोई एक इसमें शामिल नहीं है, तो कैसे वह इसे स्वीकार कर सकता है।
चटर्जी के वकील ने कहा कि वह एक प्रभावशाली शख्स नहीं हैं और वह अपनी विधायकी को छोड़ने पर विचार करने को तैयार हैं। फिलहाल, पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर आदेश को सुरक्षित रख लिया है। ईडी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी को दिए जाने वाले खाने और पानी की पहले जांच होनी चाहिए। क्योंकि उन्हें जान से मारन की धमकी मिली है।