Patra Chawl Land Scam Case: ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत बोले- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना देना नहीं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, लड़ाई जारी...
सूत्रों का कहना है कि संजय राउत को मामले में पूछताछ के लिए लाया जा सकता है। इस बीच संजय राउत के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए और ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।;
प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) की टीम रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई (Mumbai) स्थित आवास पर पहुंची। मुंबई की पात्रा 'चॉल' (Patra Chawl land scam case) के पुनर्विकास से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत (Sanjay Raut) की कथित संलिप्तता की जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि संजय राउत को मामले में पूछताछ के लिए लाया जा सकता है। इस बीच संजय राउत के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए और ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर अकाउंट से मराठी में एक के बाद एक-एक करके कई ट्वीट्स किए।
महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी
संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा- झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत... मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा...मैं मर भी जाऊं तो भी, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा... मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। एक और ट्वीट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी।
"Maharashtra and Shiv Sena will continue to fight," tweets Shiv Sena leader Sanjay Raut as Enforcement Directorate conducts a search at his Mumbai residence pic.twitter.com/jOi3l6JCab
— ANI (@ANI) July 31, 2022
मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा
इसके अलावा संजय राउत ने एक और अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं... बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है... मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।
बता दें कि इससे पहले संजय राउत (Sanjay Raut) को ईडी ने 20 जुलाई 2022 को तलब किया था। संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने अपने वकीलों के जरिए से सूचित किया कि वे संसद सत्र (Parliament session) की वजह से सात अगस्त के बाद ही ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।