PDP सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- घाटी में स्थिति का आंकलन करने के लिए भेजें मंत्रियों का समूह

पीडीपी सांसद (PDP MP) नजीर अहमद लावे (Nazir Ahmad Laway) ने पत्र में कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं (Communication And Internet Service) को पूरी तरह से बहाल करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने के लिए मंत्रियों के समूह को भेजने का आग्रह किया है।;

Update: 2019-10-10 09:39 GMT

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) के संसद सदस्य नजीर अहमद लावे (Nazir Ahmad Laway) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है। पत्र पीडीपी सांसद ने पीएम मोदी से कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में स्थिति का आंकलन करने के लिए मंत्रियों के एक समूह को भेजना का अनुरोध किया है।

पीडीपी सांसद ने पत्र में कश्मीर घाटी में दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने के लिए मंत्रियों के समूह को भेजने का आग्रह किया है।  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव को लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुतम से पारित किया गया था। इसके बाद जम्मू और कश्मीर में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में पांच अगस्त के बाद से इंटरनेट सेवाएं बंद है। कश्मीरी नेताओं को नजरबंद किया गया। वहीं अब कुछ नेताओं को रिहा किया जा चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News