जोशीमठ भू-धंसाव में प्रभावित लोगों ने आत्मदाह करने की दी धमकी
उत्तराखंड के जोशीमठ (joshimath) की डरावनी स्थिति को देखते हुए पीड़ित लोगों ने अधिकारियों के सामने हंगामा किया। हंगामे के दौरान प्रभावित लोगों ने अधिकारियों से भू-धंसाव मामले पर आत्मदाह (suicide) करने की धमकी दी है।;
Joshimath landslide: उत्तराखंड के जोशीमठ (joshimath) की डरावनी स्थिति को देखते हुए पीड़ित लोगों ने अधिकारियों के सामने हंगामा किया। उनका कहना है कि 60 साल से यहां रह रहे हैं और अब किसी भी पल में उनका आशियाना खत्म हो जाएगा। हंगामे के दौरान प्रभावित लोगों ने अधिकारियों से भू-धंसाव मामले पर आत्मदाह (suicide) करने की धमकी दी है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जोशीमठ के आस-पास में बुरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों और इमारतों को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त बड़ी-बड़ी इमारतों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग अपने मकानों और घरों को छोड़ने पर नाराजगी भी जता रहे हैं।
जोशीमठ भू-धंसाव (Joshimath landslide) मामले पर एक पीड़िता ने अपनी बाल्यावस्था (childhood) की बातों को साझा करते हुए कहा कि हमारा बचपन यहीं पर बीता है। उन्होंने बताया कि इस तरह अचानक घर को कैसे खाली किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की जमीन पहले से ही खिसक रही है और इस मामले में कई बार सरकार को बताया भी था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित व्यक्ति मनीष सिंह ने कहा कि हमारे परिवार में 7-8 लोग रहते हैं और अचानक घर को खाली करके कहां जाएंगे।