हैदराबाद रेप-मर्डर केस: रेपिस्ट एनकाउंटर की जगह पर फूलों की बारिश, लोगों ने लगाए 'डीजीपी-एसीपी जिंदाबाद' के नारे
हैदराबाद रेप-मर्डर केस में रेपिस्ट एनकाउंटर को लेकर लोग खुशी का इजहार कर रहे है। लोगों ने उस जगह फूलों का बारिश की, जहां आरोपियों को मार गिराया गया था। साथ ही 'डीजीपी-एसीपी जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।;
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ रेप और मर्डर मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिसवाले की पिस्टल निकाल ली और बाकी तीन आरोपियों के साथ भागने लगा। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उल्टा पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके चलते अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए।
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
आरोपियों का खात्मा पुलिस की गोली पर उसी जगह हुआ, जहां उन्होंने महिला डॉक्टर को गैंगरेप के बाद जलाकर फेंक दिया था। आरोपियों को मार गिराए जाने से खुश लोगों ने एनकाउंटर की जगह पर फूलों का बारिश की। गुलाब के पंखुड़ियों को बिखेर कर पीड़िता दिशा को श्रद्धांजलि दी गई। इस एनकाउंटर पर दिशा के पिता ने भी खुशी जताई। पिता ने कहा है कि 'मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हो चुके हैं... मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.. मेरी बेटी की आत्मा अब शांति से होनी चाहिए'
#WATCH Hyderabad: 'DCP Zindabad, ACP Zindabad' slogans raised near the spot where where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter by Police earlier today. #Telangana pic.twitter.com/2alNad6iOt
— ANI (@ANI) December 6, 2019
एनकाउंटर के जश्न ना सिर्फ फूलों का बारिश की जा रही है बल्कि नारेबाजी भी की जा रही है। कल तक जो लोग जस्टिस फॉर दिशा का नारा लगा रहे थे.. आज वहीं लोग चारों रेपिस्ट का एनकाउंटर होने के बाद 'डीजीपी जिंदाबाद, एसीपी जिंदाबाद' के नारे लगा रहे है। पुलिस के इस कदम की आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक हर कोई तारीफ ही कर रहा है। इस कड़ी में एनकाउंटर पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमों मायावती ने भी खुशी जताई है।
Mayawati: Crimes against women are on the rise in Uttar Pradesh, but the state government is sleeping.Police here and also in Delhi should take inspiration from Hyderabad Police,but unfortunately here criminals are treated like state guests, there is jungle raj in UP right now pic.twitter.com/KeN53KCV4A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2019
हैदराबाद पुलिस की काम की सराहना करते हुए मायावती ने यूपी पुलिस को सबक लेनी की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है.. यहां और दिल्ली में भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को मेहमानों की तरह माना जाता है, यूपी में जंगल राज है अभी भी कायम है'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App