कर्नाटक के इस कॉलेज में मिली हिजाब पहनने की इजाजत, साथ ही जारी किया ये फरमान

कर्नाटक (Karnatak) के कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girl) के हिजाब (Hijab) पहनकर आने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।;

Update: 2022-02-07 09:24 GMT

कर्नाटक (Karnatak) के कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girl) के हिजाब (Hijab) पहन कर आने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच खबर है कि कर्नाटक के एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्राओं को हिजाब पहनकर घुसने दिया लेकिन साथ ही एक अलग से फरमान भी जारी कर दिया। वहीं इससे पहले कर्नाटक में भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा है कि मदरसों पर बैन लगा देना चाहिए। और जिन्हें हिजाब पहनकर क्लास में आना अच्छा लगता है, वो पाकिस्तान चले जाएं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य और फैकल्टी हमसे मिले और पूछा कि क्या हम हिजाब हटाकर कक्षाओं में जाना चाहते हैं, उन्होंने भी हमारी हाजिरी ली। कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहने छात्रों को कॉलेज परिसर में घुसने दिया गया। हालांकि, इन छात्राओं को अलग-अलग कक्षाओं में बैठने को कहा गया है। फिलहाल, कुंडापुरा में स्थिति नियंत्रण में है और हिजाब पहने छात्राओं को कॉलेजों और परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। कुंडापुर के वेंकटरमन कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने भगवा शॉल पहनकर जुलूस निकाला।


अभी हाल ही में हिजाब और बुर्का पहन कर कॉलेज आने वाली छात्रों के विरोध में दूसरे पक्ष के छात्रों ने मांग कि वह भगवा पहनकर कॉलेज आएंगे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें कैंपस में घुसने से रोक दिया। छात्राओं ने कहा कि अगर छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने दिया गया, तो वे भी भगवा शॉल पहन कर आएंगे। बता दें कि कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, राज्य सरकार ने शनिवार को ऐसे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया, जो स्कूलों और कॉलेजों में समानता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने का माहौल बनाते हैं।

Tags:    

Similar News