Petrol Diesel Price Today: लगातार 8 दिन में 7 बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, दिल्ली में 100 पार हुआ ईंधन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल पर 70 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।;

Update: 2022-03-29 02:17 GMT

Petrol Diesel Price: भारत में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि आठ दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सात बार बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल पर 70 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है। यानी अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 100.21 और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

मंबई में 115 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 115.04 रुपये लीटर बिक रहा है। तो वहीं 75 पैसे की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में एक लीटर डीजल 99.25 रुपये का हो गया है। मुंबई के अलावा चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन की कीमत में वृद्धि की गई है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 76 और डीजल की कीमतों 67 पैसे वृद्धि की गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 105.94 और डीजल 96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 83 और डीजल की कीमतों 70 पैसे की वृद्धि गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 109.68 और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जिससे पिछले आठ दिनों में ईंधन की दरों में लगभग कुल वृद्धि 5 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Tags:    

Similar News