Petrol-Diesel Prices Today: जानें दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज क्या है पेट्रोल डीजल का लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल ने लोगों की जेब को राहत देने का काम किया है। यहां जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम। हालांकि, आज अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।;

Update: 2022-12-20 05:55 GMT

हर रोज की तरह आज भी तेल कंपनियों ने नई कीमतें जारी कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के नए दामों ने लोगों को राहत देने का काम किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। इस तरह से आज 209 वां दिन है, जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखा गया है। लंबे समय से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सा उतार-चढ़ाव देखा गया। 

कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है। आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 0.59 डॉलर यानी 0.74 प्रतिशत बढ़ गया है। इसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 80.39 डॉलर पहुंच गई है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल का भाव 0.65 डॉलर यानी 0.86 प्रतिशत बढ़ गया। इसके बाद डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 75.85 डॉलर पर पहुंच गई।

यहां से चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल का नया रेट

पेट्रोल-डीजल का ताजा दाम जानने के लिए एक एसएमएस ही काफी है। सिर्फ एक मैसेज कर आप घर बैठे ही पेट्रोल-डीजल के नए रेट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में RSP स्पेस और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 इस नंबर पर एसएमएस कर दीजिए।


शहरों के नाम 

पेट्रोल का दाम

 डीजल का दाम

दिल्ली 

96.72 रुपये 

89.62 रुपये 

 कोलकाता 

106.03 रुपये 

92.76 रुपये 

  मुंबई 

106.31 रुपये 

94.27 रुपये 

  चेन्नई 

102.63 रुपये 

94.24 रुपये 

  जयपुर 

108.48 रुपये 

93.72 रुपये

  पटना 

108.12 रुपये 

94.86 रुपये 

लखनऊ 

96.43 रुपये 

89.63 रुपये 

 नोएडा 

96.92 रुपये 

90.08 रुपये

 गुरुग्राम 

97.04 रुपये 

89.91 रुपये 



Tags:    

Similar News