Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आपकी जेब पर कितना असर

12 दिसंबर को कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ सकता है। भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, लेकिन कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बाद ईंधन के प्राइस पर असर पड़ सकता है।;

Update: 2022-12-12 05:11 GMT

12 दिसंबर यानी आज कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इसके बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि इसका लोगों की जेब पर कितना असर पड़ेगा। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती है। भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, लेकिन अब कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बाद अंदेशा होता है कि भारत में ईंधन की कीमतें कहीं बढ़ न जाए। 

कितना बढ़ा क्रूड ऑयल का दाम

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज यानी 12 दिसंबर को क्रूड ऑयल के दामों में तेजी दर्ज की गई है। इसके कारण डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) का प्राइस बढ़कर 76.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 71.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक अच्छी बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी हमारे देश में ईंधन के प्राइस में कोई बदलाव नहीं आया है। देश के तमाम महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

शहर वाइज पेट्रोल-डीजल के दाम 

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये

गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये

Tags:    

Similar News