Petrol Diesel Price: देश के इन 2 राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के ताजा भाव

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। आगे खबर में जानिए अपने शहर के ताजा भाव...;

Update: 2022-11-27 03:20 GMT

Petrol Diesel Rates Today 27 November 2022: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में उथल-पुथल के बीच तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Rates ) जारी कर दिए हैं। आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel price Today) में बदलाव देखने को मिला है। रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) नए रेट जारी करती हैं।

तेल कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, आज रविवार 27 नवंबर 2022 के दिन राजस्थान, महाराष्ट्र और कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान की बात करें तो यहां 0.81 रुपये की बढ़त के बाद एक लीटर पेट्रोल का भाव 108.88 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 0.73 रुपये की हल्की उछाल के साथ डीजल 94.08 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल 0.25 रुपये बढ़कर 106.21 रुपये प्रति लीटर और 0.24 रुपये की बढ़त के बाद डीजल के भाव 92.73 रुपये प्रति लीटर पर है। इनके अलावा पश्विचम बंगाल व तमिलनाडु में तेल के भाव हल्के बढ़े हैं और पंजाब में आज कीमतों में कमी देखने को मिली है। अच्छी बात यह है कि देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव जस के तस बन हुए हैं।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

रोजाना सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। 

Tags:    

Similar News