Petrol Price Hike: भारत के इन शहरों में पेट्रोल पहुंचा 100 रुपये लीटर, डीजल कर रहा पीछा, यहां है सबसे सस्ता तेल

इस सप्ताह के अंतिम दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि 80.97 रुपये बिक रहा है। ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन से जारी है।;

Update: 2021-02-20 10:06 GMT

Petrol Price Hike: देशभर में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर आम आदमी परेशान है तो राजनीतिक दल बढ़ती महंगाई का विरोध कर रहे हैं। हाल ही में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पहुंच गई है तो एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई। लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का दम निकाल दिया है।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने देश में बढ़ते तेल के दामों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम दो हमरे डीजल नब्बे पेट्रोल सौ जोड़ा। आगे कहा कि भाजपा भायंकर जनलूट पार्टी बन गई है। सरकार को पेट्रोलोल्वी करार दिया गया है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस बारे में सभी राज्यों को लिखा है और मध्य प्रदेश ने देश में बढ़ती ईंधन की कीमतों के विरोध में शनिवार को आधे दिन का बंद किया। भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और आधे दिन के बंद का आह्वान किया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है। इससे गरीब के बजट पर असर पड़ा है।

20 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम

इस सप्ताह के अंतिम दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि 80.97 रुपये बिक रहा है। ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन से जारी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ देश के कई शहरों में पेट्रोल के दामों ने सेंचुरी मार दी है। भोपाल शहर में तो पेट्रोल 101.51 रुपये पर बिक रहा है। जिसके विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। बीते 12 दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.28 रुपये बढ़ गई है। बीते दो महीने के अंद पेट्रोल की कीमत 6.77 रुपये हो चुकी है।

इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों में सेंचुरी करीब...

शहर- पेट्रोल- डीजल

1.दिल्ली- 90.58 रुपये- 80.97 रुपये

2. मुंबई- 97.00 रुपये-88.06 रुपये

3. कोलकाता- 97.00 रुपये- 84.56 रुपये

4. चेन्नई- 92.59 रुपये- 85.98 रुपये

5. बैंगलूरु- 93.61 रुपये- 85.84 रुपये

6. भोपाल- 98.60 रुपये- 89.23 रुपये

7. चंडीगढ़- 87.16 रुपये- 80.67 रुपये

8. पटना- 92.91 रुपये- 86.22 रुपये

9. लखनऊ- 88.86 रुपये- 81.35 रुपये

इन शहरों में पहुंचा 100 रुपये लीटर पेट्रोल

राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 100.75 रुपये और हनुमानगढ़ में अभी 100.15 रुपये, मध्यप्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 100.13 रुपये, एमपी के शहडौल में पेट्रोल के दाम 100.23 रुपये और रीवा में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये बिक रहा है। सबसे सस्ता तेल पुडुचेरी के करईकल में बिक रहा है जहां पर ताजा रेट 61.40 रुपये है। 

Tags:    

Similar News