Assam: बैन के बाद भी सक्रिय दिख रहा पीएफआई! अब असम में पुलिस ने 3 सदस्यों को धर दबोचा
महाराष्ट्र में पनवेल के बाद अब असम पुलिस (Assam Police) ने शुक्रवार को कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से पीएफआई (PFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसके साथ ही पीएफआई (PFI) से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।;
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (Popular Front of India) के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई लगातार जारी है। महाराष्ट्र में पनवेल के बाद अब असम पुलिस (Assam Police) ने शुक्रवार को कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से पीएफआई (PFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसके साथ ही पीएफआई (PFI) से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक (Police Officer) ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह असम के कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से प्रतिबंधित पीएफआई के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। वही पिछले महीने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दस नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राज्य के कई हिस्सों में असम पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार लोगों की पहचान अमीनुल हक, अब्दुल रज्जाक, रोबिउल हुसैन, नजरूल इस्लाम भुइयां, रफीकुल इस्लाम, अबू समा अहमद, फरहाद अली, खलीलुर रहमान, मुफ्ती रहमतुल्ला और बजलुल करीम के रूप में की गई थी। इन सभी PFI नेताओं को गुवाहाटी, नगरबेरा, समगुरी, बारपेटा, करीमगंज और बक्सा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों में से अमीनुल हक पीएफआई (PFI) के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सचिव हैं।
अबू समा अहमद संगठन की असम इकाई के अध्यक्ष हैं। रोबिउल हुसैन राज्य इकाई के महासचिव हैं। गिरफ्तार लोगों में रफीकुल इस्लाम और पीएफआई की नगांव और बारपेटा इकाइयों के जिलाध्यक्ष मुफ्ती रहमतुल्लाह शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने आतंकी लिंक के आरोप में PFI पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।
महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पीएफआई सदस्यों की बैठक के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए पीएफआई के 4 सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार (Arrested) लोगों में सदस्य राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, एक स्थानीय सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।