NIA को मिली बड़ी सफलता, PFI का मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी (NIA) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-06-14 13:35 GMT

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी (NIA) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का मास्टर हथियार ट्रेनर नौशाद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है। निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में NIA ने नौशाद को गिरफ्तार किया है। नौशाद पहचान छुपाकर कर्नाटक के अलग-अलग जगहों पर रहता था। वहीं, आज नौशाद को कर्नाटक से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, नौशाद कर्नाटक में पहचान छिपाकर बशीर नाम से रह रहा था। इसके साथ ही उसने प्लंबर का कारोबार भी कर्नाटक में शुरू कर दिया था।

पिछले साल से ही फरार चल रहा था नौशाद

बता दें कि पिछले साल सितंबर 2022 से नौशाद फरार चल रहा था। साथ ही पिछले साल ही पुलिस ने नौशाद की घर की तलाशी ली थी, तो पता चला कि नौशाद अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार हो गया था। उसके बाद से ही आज तक वह फरार चल रहा था। एनआईए की जांच के मुताबिक, नौशाद ने अपने पूरे परिवार को आंध्र प्रदेश भेज दिया और खुद कर्नाटक के बेल्लारी में छिपा हुआ था।

Also read: NIA की पंजाब के कई जिलों में छापेमारी, KTF की फंडिग से जुड़ा मामला

नौशाद नूसुस एक मास्टर हथियार ट्रेनर था। नौशाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पीएफआई की तरफ से भर्ती किए गए युवाओं को हथियार प्रशिक्षण की ट्रेनिंग देता था। नौशाद द्वारा ट्रेनिंग दिए गए युवाओं को अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता था। इसके साथ ही एनआईए ने कहा कि निजामाबाद पीएफआई के मामले में दोनों राज्यों के युवाओं को प्रशिक्षण देता था।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि नौशाद प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नेताओं और कैडरों द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News