पीयूष गोयल ने कहा आइंसटीन ने की ग्रेविटी की खोज, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
पीयूष गोयल ने ग्रेविटी को लेकर विवादित बयान दिया है। ग्रेविटी की खोज को लेकर कहा कि गणित ने आइंसटीन को ग्रेविटी की खोज करने में मदद नहीं की। जीडीपी को लेकर चलेंगे तो कभी पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था नहीं बन पाएंगे।;
देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ग्रेविटी को लेकर विवादित बयान दिया है। पीयूष गोयल ने न्यूटन के बजाए ग्रिविटी की खोज का जनक आइंसटीन को बता दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स पीयूष गोयल को ट्रोल करने में जुट गए हैं।
देश के पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल से अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल किया गया। तब रेल मंत्री ने कहा कि जब आप टीवी पर देखते है कि पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहें है। देश की जीडीपी 12 फीसदी होनी चाहिए। जबकि अभी पांच से छह फीसदी है। इस गणित में मत जाइए क्योंकि मैथ ने आइंस्टीन को (gravity) ग्रेविटी खोजने में मदद नहीं की। अगर हम बने बनाए ढांचे पर काम करते रहेंगे तो मुझे नहीं लगता कि देश में कोई नया अविष्कार हो पाएगा।
Why should Nirmala have all the fun? Piyush Goyal has just delivered a blockbuster dialogue
— Srivatsa (@srivatsayb) September 12, 2019
"Don't get into calculations about the economy. Don't get into maths. Maths never helped Einstein discover Gravity" 🙄
Millennials and Maths are the problem. Not Modi Govt. Understood? pic.twitter.com/JCoCIbdoxp
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
पीयूष गोयल के ग्रेविटी को लेकर बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रेल मंत्री को ट्रोल कर दिया है। कांग्रेस के संजय झा ने लिखा कि मेरे दोस्त पीयूष गोयल के मुताबिक राजकुमार राव ने गति के तीन नियमों की खोज की थी।
According to my friend Piyush Goyal, it is Rajkumar Rao who discovered the 3 Laws of Motion. #Newton #Einstein
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) September 12, 2019
पीयूष गोयल ने दी सफाई
रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से बयान को लेकर सफाई दी गई है। उन्होंने कहा कि बयान का एक छोटी सी लाइन को काटकर फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ये बात कही गई थी। एक्सपोर्ट को आगामी पांच साल में 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए निर्यातक समूह से ये बात कही गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App