भारतीय रेलवे 1 जून से हर रोज चलाएगा 200 ट्रेनें, जल्द ही शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) का कहना है कि 1 जून से भारतीय रेल (Indian Railways) अपने टाइम टेबल के मुताबिक हर रोज 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाएगा। जल्द ही इन ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू होगी।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। जिसके चलते सभी चीजें बंद हैं। तीन लॉकडाउन की सख्ती के बाद चौथे लॉकडाउन में कुछ चीजों पर छूट दी जाएगी। इसी बीच रेल यात्रियों को राहत मिलने की आशंका जताई जा रही है। बीते मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल(Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि 1 जून से हर रोज 200 नॉन एसी (AC) रेल चलेंगी। जल्द ही ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।
श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
पीयुष के अनुसार 19 दिनों में रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए करीब 21 लाख मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाया गया है। इसके साथ ही पियुष ने सरकार से प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने और इसकी लिस्ट रेलवे को देने की अपील की है। खबरों की मानें तो श्रमिक ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में रेलवे द्वारा 20 लाख से अधिक कामगारों को 1,565 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर उनके घर भेजा जा चुका है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
अकेले उत्तर प्रदेश 837, बिहार 428 और मध्यप्रदेश 100 से अधिक ट्रेनों की अनुमति दे चुके है। pic.twitter.com/REUCr0KYEB
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल हर रोज 200 श्रमिक ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं। आने वालों दिनों नें इन ट्रेनों की 200 से बढ़कर 400 तक होने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने प्रवासियों को आग्रह करते हुए कहा कि वो जहां भी हैं वहीं रहें। इंडियन रेलवे जल्द ही उन्हें घर ले जाने की व्यवस्था करेगा।
राज्यों से अपील है कि सड़क पर जाते हुए किसी भी श्रमिक को तुरंत नज़दीकी मेन लाइन स्टेशन पर लायें, और उन्हें रजिस्टर करके लिस्ट रेलवे को दें, ताकि उन्हें घर पहुँचाया जा सके।https://t.co/55qRxYV7En
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020