भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में फिर से झड़प, घुसपैठ की PLA ने की कोशिश
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से पूर्वी लद्दाख में झड़प की खबर है। चीन की लिबरेशन पार्टी की तरफ से पूर्वी लद्दाख में सीमा का उल्लंघन करने के दौरान दोनों देश की सेनाओं के बीच झड़प हो गई है।;
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से पूर्वी लद्दाख में झड़प की खबर है। चीन की लिबरेशन पार्टी की तरफ से पूर्वी लद्दाख में सीमा का उल्लंघन करने के दौरान दोनों देश की सेनाओं के बीच झड़प हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच सहमति का उल्लंघन करने पर झड़प हुई है। पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दोनों में झड़प हुई। बता दें कि भारतीय सेना ने पेंगों और पीएस को झील इलाके में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को रोकने की कोशिश की और इसी दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे और 100 से ज्यादा चीनी सैनिक घायल हो गए थे। जिसके बाद भारत में चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और चीन के माल का बहिष्कार भारतीय लोगों ने किया।
वहीं अब तक चीन को भारत डिजिटल एयर स्ट्राइक से मात दे चुका है। तो वही लगातार सैन्य और राजनयिक तरीके से बातचीत कर दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए बातचीत का दौर जारी है।
इससे पहले बिपिन रावत ने कहा था कि भारतीय सेना पूरी तरह से सैन्य रूप में तैयार है। अगर वह हमला करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अब तक भारत और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अब तक चार बार बातचीत हो चुकी है और दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर कुछ कदमों की दूरी से पीछे हट चुकी है।
लेकिन विवादित क्षेत्र से चीन हटने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है और भारत में चीन के इस कदम का लगातार विरोध किया जा रहा है।