PM Kisan: पीएम किसान योजना में 5 बड़े बदलाव, 13वीं किस्त से पहले करने होंगे ये काम

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के कई नियमों में बदलाव किया है। अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में अगली किस्त के तहत 2000 रुपये जमा हो तो आपके लिए इन नियमों को जानना जरूरी है।;

Update: 2022-12-01 07:25 GMT

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) लेकर आई। योजना के तहत अब तक 12 किस्त जारी हो चुकी हैं। अब देश के करोड़ों किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan 13th installment) आने का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर के महीने में ही सरकार 13वीं किस्त जारी कर सकती है।

बीते समय में कई ऐसी घटनाएं सामने आई, जिसके चलते किसानों के अलावा कई अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस को देखते हुए सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है। अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में अगली किस्त के 2000 रुपये जमा हो तो आपके लिए इन नियमों को जानना जरूरी है।

KYC कराना अनिवार्य

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना के तहत ई-केवाईसी करवाने वाले किसानों को ही पीएम किसान योजना की अगली किस्त मिलेगी। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त रोकी जा सकती है। आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

राशन कार्ड अपलोड करना

योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करते समय किसानों को अपना राशन कार्य अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपको योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

स्टेट्स चेक करने का प्रोसेस

पीएम किसान योजना में पहले कई तरीकों से स्टेट्स चेक किया जा सकता था, लेकिन नए नियमों के तहत अब लाभार्थी किसान केवल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर से ही स्टेट्स चेक कर सकेंगे।

भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य

12वीं किस्त से पहले सरकार ने भूलेखों सत्यापन किया और जिसमें लाखों किसान अपात्र घोषित किए गए। यही वजह है कि अब योजना के लाभार्थियों को भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर योजना से नाम कटा दिया जाएगा।

आधार कार्ड भी जरूरी

योजना के पारदर्शिता लाने के लिए सरकार लाभार्थियों से आधार कार्ड मांग रही है। बिना आधार कार्ड के अब योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जा सकता है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसानों को अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा मिल चुका है। दिसंबर के महीने में 13वीं किस्त आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News