PM Modi: जानें आखिर पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना संकट में अब तक कितनी बार कर चुके हैं देश को संबोधित, कब-कब की थी क्या-क्या घोषणाएं

इस संबोधन में पीएम मोदी आने वाले त्यौहार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वहीं लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी कुछ ऐलान किया जा सकता है। जानें पहली बार 19 मार्च से लेकर आज 20 अक्टूबर तक क्या-क्या घोषणाएं कर चुके हैं पीएम मोदी....;

Update: 2020-10-20 12:03 GMT

कोरोना संकट में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले जनता कर्फ्यू से लेकर अनलॉक तक छठी बार देश को संबोधित किया। जब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया तब तक उन्होंने नई नई घोषणाएं की।

ऐसे में अब आज देश के नाम होने वाले संबोधन को लेकर आम लोगों के बीच में चर्चा है कि आखिर पीएम मोदी शाम 6 बजे होने वाले संबोधन में क्या नई घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के व्यापारियों, उद्योगपतियों को राहत पैकेज दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबोधन में पीएम मोदी आने वाले त्यौहार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वहीं लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी कुछ ऐलान किया जा सकता है।

अब मैंने रोका

1. सबसे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।

2. दूसरी बार पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया था।

3. तीसरी बार पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को कोरोना योद्धाओं के सम्मान की अपील की थी। रात 9 बजे 9 मिनट घर की लाइट बंद कर दिए जलाने की अपील की थी।

4. चौथी बार पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2 का ऐलान किया था।

5. पांचवी बिहार पीएम मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था।

6. छठी बार पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जून को देश को संबोधित करते हुए अनलॉक को लेकर घोषणा की थी। पीएम मोदी ने हर किसी से नियमों का पालन करने की अपील भी की थी।

Tags:    

Similar News