PM Modi ने किया शांडोल की यात्रा का जिक्र, जानें 'Mann ki Baat' के 103वें episode में प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा...
पीएम मोदी ने रविवार की सुबह देश की जनता से 'मन की बात' की। 30 जुलाई को पीएम मोदी के इस प्रोग्राम का 103वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया।;
PM Modi Mann ki baat programme 103rd episode: पीएम मोदी ने रविवार की सुबह देश की जनता से 'मन की बात' की। 30 जुलाई को पीएम मोदी के इस प्रोग्राम का 103वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया। आइए जानते हैं पीएम मोदी मन की बात में किन-किन बातों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जलसंरक्षण को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान बनाए गए 60,000 से अधिक अमृत सरोवर बनाए गए हैं और 50,000 से ज्यादा पर काम चल रहा है।
शांडोल का दौरे को लेकर की चर्चा
पीएम मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के शांडोल की यात्रा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि पकरिया गांव के आदिवासियों ने जल-संरक्षण तकनीकों को अपनाया है और उन्होंने प्रकृति और पानी को बचाने पर उनके साथ आगे की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, "आपको याद होगा कि कुछ समय पहले, मैंने शांडोल का दौरा किया था। मैं पकरिया गांव के कुछ आदिवासी भाइयों और बहनों से मिला। प्रकृति को बचाने और जल संरक्षण पर मेरी उनके साथ सुखद और उपयोगी चर्चा हुई। यहां लोगों ने 100 कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है। बारिश का पानी पहले इन कुओं में जाता है और फिर वहां से जमीन में चला जाता है। सभी गांववालों का लक्ष्य है कि 800 कुओं को रिचार्ज सिस्टम में विकसित किया है।
उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 30 करोड़ पौधे रोपने का नया रिकॉर्ड है।
मुस्लिम महिलाओं ने भेजे पत्र
पीएम मोदी ने कहा कि ''मुझे मुस्लिम महिलाओं से भी बड़ी संख्या में पत्र मिले हैं जो हाल ही में 'हज' पूरा करके लौटी हैं। इन महिलाओं ने बिना किसी पुरुष साथी या 'मेहरम' के 'हज' किया। उनकी संख्या सिर्फ 50 या 100 नहीं है, बल्कि 4,000 से ज्यादा है। यह अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। क्योंकि इससे पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी 'मेहरम' के 'हज' करने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
ये भी पढें- Love Jihad: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले