ISRO सेंटर में पीएम मोदी ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला, बोले- आपके साथ मैंने भी उस पल को जिया
पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है। आज हमारे रास्ते में भले ही एक रुकावट आई हो, लेकिन इससे हम अपनी मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं।;
चांद की सतह पर पहुचने से पहले ही चंद्रयान -2 के विक्रम लैंडर का इसरो से संपर्क टूट गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजे इसरो सेंटर पहुंचे और देश को संबोधित कर रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, मां भारती के नारे से शुरू किया।
#WATCH live from Karnataka: Prime Minister Narendra Modi interacts with scientists at ISRO Centre in Bengaluru. #Chandrayaan2 https://t.co/LNyql5GNGd
— ANI (@ANI) September 7, 2019
इसरो सेंटर से पीएम मोदी ने कहा कि हम इस अवसर पर उठेंगे और सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। हमारे वैज्ञानिकों से मैं कहना चाहता हूं कि भारत आपके साथ है। आप असाधारण हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय प्रगति में एक अविश्वसनीय योगदान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है। आज हमारे रास्ते में भले ही एक रुकावट आई हो, लेकिन इससे हम अपनी मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं।
PM Narendra Modi: For last few hours the entire nation was worried. Everyone stands in solidarity with our scientists. We are proud of our space program. Today our resolve to touch the moon has grown even stronger. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/hXWZ2d0Wwf
— ANI (@ANI) September 7, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ घंटों से पूरा देश चिंतित था। हर कोई हमारे वैज्ञानिकों के साथ एकजुटता में खड़ा है। हमें अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर गर्व है। आज चंद्रमा को छूने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है।
आगे कहा कि हमारे शानदार इतिहास में हमने ऐसे क्षणों का सामना किया है। जिन्होंने हमें धीमा कर दिया है। लेकिन उन्होंने कभी भी हमारी आत्मा को कुचल नहीं दिया है। हमने फिर से बाउंस किया है और शानदार काम कर रहे हैं। यही कारण है कि हमारी सभ्यता लंबा है। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि यह प्रयास सार्थक था और यात्रा यही थी। हमारी टीम ने कड़ी मेहनत की है। बहुत दूर तक यात्रा की और ये बहुत ही शिक्षाएं हमारे साथ रहेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App