PM मोदी और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए, जानें क्या बयान दिया
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Pm Modi) ने कहा कि हमारा क्षेत्र बढ़ते परिवर्तन और बहुत दबाव का सामना कर रहा है और मुझे लगता है कि हमारे क्वाड लीडर्स कॉल ने हाल ही में हमें रूस के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण पर चर्चा करने का अवसर दिया।;
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन (2nd India-Australia Virtual Summit) में वर्चुअली शामिल हुए। भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Pm Modi) ने कहा कि हमारा क्षेत्र बढ़ते परिवर्तन और बहुत दबाव का सामना कर रहा है और मुझे लगता है कि हमारे क्वाड लीडर्स कॉल ने हाल ही में हमें रूस के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण पर चर्चा करने का अवसर दिया।
Our region is facing increasing change and much pressure and I think our Quad leaders call recently gave us the opportunity to discuss Russia's unlawful invasion of Ukraine: Australian PM Scott Morrison at the India-Australia virtual summit with PM Narendra Modi pic.twitter.com/xCllMwzvQ4
— ANI (@ANI) March 21, 2022
लेकिन इसने हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे अपने क्षेत्र के लिए उस भयानक घटना के निहितार्थ और परिणामों पर चर्चा करने का अवसर भी दिया और हमारे सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने का भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने पिछले वर्चुअल समिट में हमने अपने रिश्ते को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया था। मुझे खुशी है कि आज हम दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन स्थापित हुआ।
यह हमारे संबंधों की नियमित समीक्षा के लिए एक ढांचागत प्रणाली तैयार करेगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और इनोवेशन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी - इन सभी क्षेत्रों में हमारा बहुत करीबी सहयोग है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पुरावशेषों को वापस करने की पहल के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
आपके द्वारा भेजे गए पुरावशेषों में सैकड़ों वर्ष पुरानी कलाकृतियां और तस्वीरें शामिल हैं जिन्हें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से अवैध रूप से निकाला गया था। सभी भारतीयों की ओर से, मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
I thank you for initiative to return the Indian antiquities. Antiquities sent by you include hundreds of years old artifacts&photos that were illegally taken out of Rajasthan, WB, Gujarat, Himachal Pradesh & other states. On behalf of all Indians, I thank you: PM to Australian PM pic.twitter.com/u8Y0XjtEUu
— ANI (@ANI) March 21, 2022