Indira Gandhi की 105वीं जयंती पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानें अटल ने क्यों की थी खुलकर तारीफ
Indira Gandhi: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 19 नवंबर को 105वीं जयंती है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत पीएम मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में जानकारी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...;
Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 19 नवंबर को 105वीं जयंती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल जाकर श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा कह कर संबोधित किया था तो चलिए जानते हैं कि आखिर अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को ये उपाधि क्यों दी थी।
'क्षमा वीरों का गुण': खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'क्षमा वीरों का गुण' है। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की एकता व अखंडता को सजाएं रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में उन्होंने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका जीवन देश के लिए उनका समर्पित कर्तव्य व अदम्य साहस करोड़ों भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर फोटो शेयर कर कहा कि भारत के लिए एक जननायक प्रधानमंत्री, मेरे लिए मेरी दादी, मेरी शिक्षिका देश और लोगों के लिए समर्पण के सिखाए आपके मूल्य, मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की शक्ति हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी तारीफ
बता दें कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्हें आयरन लेडी भी कहा जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा कह कर संबोधित किया था। वर्ष 1971 में अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे और इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री।
अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के नेता के तौर पर एक कदम आगे जाते हुए इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' करार दिया। वाजपेयी ने यह शब्द इंदिरा को उस समय यह उपमा दी जब भारत को पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी। हालांकि बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पर सफाई दी थी कि उन्होंने इस तरह से कुछ भी नहीं कहा था। बता दें कि 1984 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने देश की तीसरी प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप मेगाफाइनल आज, अहमदाबाद की पिच देगी किसका साथ, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड