पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर 35 मिनट बात हुई, जानें क्या हुई चर्चा

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सरकारी सूत्रों (GoI Sources) के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच लगभग फोन पर 35 मिनट तक बात हुई।;

Update: 2022-03-07 07:20 GMT

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध (War) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukraine, President Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सरकारी सूत्रों (GoI Sources) के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच लगभग फोन पर 35 मिनट तक बात हुई। 

दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।

बता दें कि 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। 24 फरवरी से लेकर अब तक पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की फोन पर दो बार बात हो चुकी है। बता दें कि पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच आज तीसरी बार बातचीत होगी। अबतक दोनों देशों के नेताओं के बीच फोन पर दो बार बातचीत हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News