Brics summit 2023: ब्रिक्स समिट में PM मोदी-जिनपिंग की मुलाकात संभव, जानें किन मुद्दों पर बनेगी सहमति

Brics summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 22-24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों की तरफ से अभी पुष्टि नहीं की गई है।;

Update: 2023-08-20 08:26 GMT

Brics summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22-24 अगस्त को होने जा रहे 15वां ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के नेता शामिल होंगे। ब्रिक्स समिट में इस साल कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इस समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक साथ बैठक भी हो सकती है। इसकी जानकारी दक्षिण अफ्रीका में चीन के राजदूत ने दी है। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी इस बैठक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

चीनी राजदूत ने दी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका मे चीन के राजदूत चेन शियाओडांग (Chen Xiaodong) ने एक बयान में कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि दोनों देशों (भारत और चीन) के बीच तनाव है, लेकिन पड़ोसी देश होने के नाते हमारे कई साझा हित हैं और कुछ हमारे बीच कुछ समस्याएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के प्रमुखों की इस समिट में सीधी वार्ता होगी। हालांकि, अभी भारत के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत होगी या नहीं।

भारत और चीन के बीच मनमुटाव

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर काफी लंबे समय से मनमुटाव बना हुआ है। लद्दाख में एलएसी पर मई 2020 में हुई झड़प के बाद से पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच कोई बैठक नहीं हुई। दिल्ली सूत्रों की मानें, तो पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों ही नेता जोहान्सबर्ग मे लगभग दो दिनों के लिए एक ही जगह रहेंगे। इसलिए किसी संभावित बैठक की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग में 22 अगस्त को पहुंच जाएंगे। वहीं, शी जिनपिंग भी 21 अगस्त से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके पर दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात हो सकती है।

Tags:    

Similar News