पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच वार्ता कल, कड़ी निगरानी के बीच अंतिम दौर में तैयारियां
तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई के नजदीक प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध तटीय शहर महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) में पीएम मोदी (Pm Modi) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) की वार्ता के लिए तैयारियां चल रही हैं।;
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के बीच 11 और 12 अक्टूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध तटीय शहर महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) में इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आगमन से पहले महाबलीपुरम में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। साथ ही, इलाके का सौंदर्यीकरण और अन्य तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।
Tamil Nadu: Security deployed, CCTV cameras installed at Mamallapuram ahead of the arrival of Chinese President Xi Jinping. pic.twitter.com/6OANldGU2a
— ANI (@ANI) October 10, 2019
24 घंटे हो रही है निगरानी
मिली जानकारी के मुताबिक उच्च सुरक्षा के बीच 2 शीर्ष पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ कई दर्जन अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं। जबकि 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए सड़कों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
बता दें कि तटीय शिव मंदिर के नजदीक तट पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग आएंगे इसलिए इस स्थान पर अवरोधक लगाए गए हैं। वहीं सिविल वर्दी में पुलिस के जवान इलकों की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही एसपीजी और बम निरोधक दस्ते के जवान भी विभिन्न इलकों में निगरानी कर करे हैं।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के लगे पोस्टर
रिपोर्ट्स के मुताहिक आज स्थानीय मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। दो दर्जन खोजी श्वान को तैनात किया गया है। विभिन्न जगहों पर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर वाले बैनर भी लगाए गए हैं।
#WATCH Around 2000 students of a school in Chennai make a formation wearing masks of Chinese President Xi Jinping, welcoming him to India. The Chinese President will visit Chennai from October 11-12 for the second Informal Summit with Prime Minister Narendra Modi. #TamilNadu pic.twitter.com/SwbfKHWIuY
— ANI (@ANI) October 10, 2019
2 हजार छात्रों ने शी जिनपिंग का अनोखे ढंग से किया स्वागत
चेन्नई के एक स्कूल के करीब दो हजार छात्रों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुखौटे पहनकर स्वागत किया है। बता दें कि शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए 11-12 अक्टूबर को चेन्नई जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App