असम में बोले पीएम मोदी, सोनोवाल सरकार राज्य के कोने-कोने में कर रही है विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज सुबह असम के जोरहाट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वो जोरहाट एयरपोर्ट से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शिवसागर गए। पीएम मोदी इस वक्त शिवसागर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज सुबह असम के जोरहाट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वो जोरहाट एयरपोर्ट से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शिवसागर गए। पीएम मोदी इस वक्त शिवसागर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज असम के मूल निवासियों की भाषा, संस्कृति के संरक्षण के साथ भूमि से जुडे़ उनके अधिकारों को सुरक्षित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 2019 में बनाई गई नई भूमि नीति यहां की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है। वहीं उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत के लिए नार्थ-ईस्ट का तेज़ विकास आवश्यक है। आत्मनिर्भर असम का रास्ता असम के लोगों के आत्मविश्वास से होकर गुजरता है और आत्मविश्वास तभी बढ़ता है जब परिवार में सुविधाएं मिलती हैं, राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरता है। बीते सालों में असम में इन पर अभूतपूर्व काम हुआ है। सोनोवाल सरकार ने असम के कोने-कोने में विकास किया है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में बने टीके की मांग पूरी दुनिया में हो रही है। भारत में अब तक लाखों लोग टीका लगवा चुके हैं, हमें टीका भी लगवाना है और सावधानी भी जारी रखनी है। ऐतिहासिक बोडो समझौते से अब असम का एक बहुत बड़ा हिस्सा शांति और विकास के मार्ग पर लौट आया है। समझौते के बाद हाल में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के पहले चुनाव हुए। अब बोडो टेरिटोरियल काउंसिल विकास और विश्वास के नए प्रतिमान स्थापित करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। आपका ये प्रेम और स्नेह मुझे बार-बार असम ले आता है। पिछले साल कोकराझार में ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद जो उत्सव हुआ था, उसमें मैं शामिल हुआ था और आज फिर आपकी खुशियों में शामिल होने आया हूं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज एक लाख से ज्यादा परिवारों को भूमि के स्वमित्व का पत्र मिलने से आपकी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है। असम की मिट्टी से प्यार करने वाले मूल निवासियों को अपनी जमीन से जुड़ाव का सर्टिफिकेट दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक काम शिवसागर की भूमि पर हो रहा है। मैं जयभूमि के अदम्य सहस और इस भूमि को नमन करता हूं। शिवसागर के इस महत्व को देखते हुए इसको देश के सबसे आइकॉनिक 5 साइट्स में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काजीरंगा पार्क को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है। नॉर्थ-ईस्ट का विकास होना बहुत जरूरी है। सबका साथ, सबका विश्वास के नारे पर सरकार चल रही है। असम के कोने-कोने में विकास हो रहा है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस मना रहा है।