कर्नाटक में PM मोदी का Rahul Gandhi पर हमला, बोले- लोकतंत्र पर सवाल उठाने वालों का साथ न दें
पीएम मोदी ने हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे हैं।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ पीएम ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित किया। कर्नाटक में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लंदन से भारत पर टिप्पणी करने वालों का समर्थन न करें। पीएम ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं। कर्नाटक के लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।
पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक के हर जिले, गांव, कस्बे के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हुबली-धारवाड़ के साथ विकास की एक नई धारा निकल रही है, जो पूरे कर्नाटक के भविष्य को सींचने का काम करेगी।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 2014 तक बहुत से लोगों के पास पक्का घर नहीं था। शौचालय और अस्पतालों की कमी थी, इलाज महंगा था। पीएम ने कहा कि हमने परेशानी पर काम किया और लोगों का जीवन आरामदायक बनाया। उन्होंने कहा कि एम्स की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है। पीएम ने कहा कि इससे पहले सात दशकों तक देश में सिर्फ 380 मेडिकल कॉलेज थे और हमने सिर्फ 9 साल में 250 नए मेडिकल कॉलेज और खोल दिए।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के प्रत्येक व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो, युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, बहन-बेटियां और सशक्त हो, इसी दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने कनेक्टिविटी के मामले में आज एक और मील का पत्थर छू लिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धारूढ़ा स्वामी जी स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। ये विस्तार है उस सोच का, जिसमें हम इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता देते हैं।