PM मोदी ने बजरंगबली का जयकारा लगाया, फिर कांग्रेस पर साधा निशाना

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार के दिन कर्नाटक के मुदबिदरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'बजरंग बली की जय' के नारे के साथ की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।;

Update: 2023-05-03 08:36 GMT

Karnataka Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है, सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों के बाद, कांग्रेस ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसमें कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कही थी। अब इस पर बीजेपी के नेता कांग्रेस को घेर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी ने आज बुधवार के दिन प्रचार-प्रसार के लिए मुदबिदरी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'बजरंग बली की जय' के नारे के साथ की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी संतों, मठों और तीर्थंकरों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस 'सबका साथ और सबका विकास' का मूल मंत्र लेकर हम हमेशा से ही आगे बढ़ रहे हैं उसमें संतों की ही प्रेरणा है।

प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि 10 मई मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है, बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस वोट मांगते हुए कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है। दरअसल, कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा, कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार। देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं, वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं। अगर समाज में शान्ति हो रही है, तो कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठ पाती है। अगर देश प्रगति की ओर बढ़ता है, तो कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो पाती। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो के आधार पर काम कर रही है। कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा हुआ है। 

कहा- कांग्रेस आतंकियों को बचाने आ जाती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं, कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है। कांग्रेस हर समस्या को बनाए रखना चाहती है ताकि गरीब उसके सामने हाथ जोड़कर खड़ा रहे।

Also Read: हिंदू विरोधी को गोली मार दी जाएगी', कर्नाटक चुनाव में बीजेपी नेता का बयान

Tags:    

Similar News