पीएम मोदी की डिजीटल इंडिया मुहिम का दुनिया ने माना लोहा, मोबाइल उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा
विश्व मोबाइल उत्पादन में भारत दूसरे स्थान (India Second Place In Mobile Production)पर पहुंच गया है। पीएम मोदी की डिजीटल इंडिया मुहिम (Pm Modi Digital India Campaign) के तहत 2018 में रिकार्ड 29 करोड़ मोबाइल यूनिट का निर्माण किया है। एलसीडी-एलईडी का उत्पादन (Lcd Led Production) में दोगुना तक की बढ़ोतरी हुई है।;
विश्व में मोबाइल उत्पादन/निर्माण के मामले में भारत दूसरे स्थान (India Second Place In Mobile Production) पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजीटल इंडिया मुहिम (Pm Modi Digital India Campaign) के तहत पांच साल में पांच गुना मोबाइलों का उत्पादन बढ़ा है। भारत ने 2018 में 29 करोड़ मोबाइल यूनिट का उत्पादन किया है। मोबाइलों के अलावा एलईडी-एलसीडी का उत्पादन (Lcd Led Production) भी बढ़ा है।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मोबाइल निर्माण से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी ट्विट कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 2014 में सिर्फ 6 करोड़ मोबाइल यूनिट का निर्माण किया गया। इसके बाद लागू डिजीटल इंडिया मुहिम के तहत 2018 में निर्माण बढ़कर 29 करोड़ यूनिट हो गया है।
Due to efforts made by @narendramodi Govt in last five years, India has emerged as the 2nd largest Mobile phone manufacturer in the world. In 2014 there were only 2 mobile phone factories in India. #ElectronicsCEOsMeet pic.twitter.com/cakLS2LH6V
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 16, 2019
वहीं देश में मोबाइल यूनिट निर्माण बढ़ने से उत्पादन कीमत भी बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक 2014 में सिर्फ 19 हजार करोड़ रुपये की मोबाइल यूनिटों का उत्पादन होता था। लेकिन 2018 तक इसमें 9 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 2018 में 1.70 लाख करोड़ का मोबाइल निर्माण कारोबार हो चुका है। यानि की पांच साल के भीतर 9 गुना तक मोबाइल निर्माण कारोबार बढ़ा है।
पांच साल में 133 गुना बढ़ी कंपनियां
मोबाइल यूनिट निर्माण में पांच गुना बढ़ोतरी अचानक नहीं हुआ है। पांच साल के भीतर मोबाइल बनाने वाली कंपनियों की संख्या भी 133 गुना बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक 2014 में सिर्फ 2 मोबाइलों निर्माता कंपनियां थीं। लेकिन 2018 में इनकी संख्या बढ़कर रिकार्ड 268 पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में मोबाइल निर्माता कंपनियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
एलसीडी-एलईडी टीवी का उत्पादन दोगुना
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एलसीडी-एलईडी टेलीविजन का उत्पादन बढ़ा है। पिछले पांच सालों में एलसीडी-एलईडी का उत्पादन दोगुना हुआ है। 2014-15 में जहां 52 लाख एलसीडी-एलईडी यूनिट का उत्पादन हुआ। वहीं 2018-19 में उत्पादन बढ़कर 1.2 करोड़ यूनिट हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App