PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी बोले- वंदे भारत का बढ़ रहा क्रेज, कोने-कोने से नेता लिख रहे चिट्ठियां

PM Modi Gorakhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने गीता प्रेस के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं गोरखपुर में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। शाम को वाराणसी (Varanasi) के लिए रवाना हो जाएंगे।;

Update: 2023-07-07 11:30 GMT

PM Modi Gorakhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां गीता प्रेस संस्था की अहमियत पर प्रकाश डाला, वहीं भारत निर्माण में साधु-संतों के योगदान का भी जिक्र किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मेरा गोरखपुर आने का दौरा 'विकास भी-विरासत भी' की नीति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा। वहां रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन ने मध्यम वर्गीय लोगों को सुविधा और सहूलियत की नई उड़ान दी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे देश के हर कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखते हैं कि हमारे क्षेत्र में भी वंदे भारत ट्रेन चलाइये। यह दर्शाता है कि वंदे भारत का क्रेज है।

गीता प्रेस संस्था की सराहना की

पीएम मोदी ने गीता प्रेस संस्था के 100 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस भारत की एकजुटता को प्रदर्शित करता है। भारत निर्माण में साधु-संतों ने जो योगदान दिया है, उसे कोई भी भुला नहीं सकता है। जहां गीता है, वहां साक्षात कृष्ण हैं। गीता संस्था श्रेष्ठ भारत की भावना दर्शाती है।

सीएम योगी ने भी पीएम का जताया आभार

इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस की शानदार यात्रा 100 वर्ष को लेकर आगे बढ़ रही है। 100 वर्षों में भारत का कोई भी पीएम आज तक गीता प्रेस में नहीं आया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस को 2021 में गांधी शांति पुरस्कार के योगदान को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस ने भारत की मूल भावना को जागृत किया और इसे योगदान को हमेशा आगे भी याद किया जाता रहेगा।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 498 करोड़ की लागत

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर करीब 498 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम वाराणसी में 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में तीन रेलवे लाइनों का लोकार्पण होगा। इनके विद्युतीकरण या दोहरीकरण पर करीब 990 करोड़ रुपये की लागत आई है। साथ ही एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चारलेन सड़क का लोकार्पण होगा। इस पर 2,750 करोड़ की लागत आई है। इसके अलावा भी कई योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

Also read: पीएम मोदी ने काफल भेजने के लिए सीएम धामी का जताया आभार, पढ़ें इस दिव्य फल के पीछे की मार्मिक कहानी

Tags:    

Similar News