PM Modi Himachal Visit Live: पीएम मोदी ने AIIMS बिलासपुर का किया उद्घाटन, बोले- कहा- हिमाचल में चिकित्सा पर्यटन की अपार संभावनाएं

PM Modi Himachal Visit News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण करने के साथ ही 3650 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। शाम को वे कुल्लू दशहरा उत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-10-05 03:07 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करने के साथ ही प्रदेश को 3650 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है। वे शाम को ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये...

उद्घाटन के बाद क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिलासपुर में अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने यह सुनिश्चित करने पर काम किया है कि विकास के लाभ देश के सुदूर हिस्सों तक पहुंचें। एम्स बिलासपुर न केवल हिमाचल में सस्ती स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है और इसे ग्रीन एम्स के रूप में जाना जाएगा। एम्स के उद्घाटन को हिमाचल के लिए गौरव का क्षण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य ने राष्ट्र रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अस्पताल अब जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका, निभाएगा, यह कहते हुए कि हिमाचल तीन में से एक है। राज्यों को बल्क ड्रग्स पार्क की स्थापना के लिए चुना गया है, जो भारत में सस्ती दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।

पीएम मोदी ने AIIMS बिलासपुर का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूरी परियोजना का मॉडल देखा और यहां मौजूद सभी सुविधाओं की जानकारी ली। पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने 3650 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

यह रहा पीएम मोदी का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करने के बाद लुहनू मैदान में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही, जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पर पहुंचकर यहां आयोजित कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे।

बेहद खास है यह दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा हिमाचल के लिए खास है। पीएम मोदी एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। पीएम मोदी ने ही अक्टूबर 2017 में इस एम्स का शिलान्यास किया था। 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस एम्स में 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है। इसमें मरीजों को सभी चिकित्सीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएंगी।

इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने के लिए करीब 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। इस पर करीब 1690 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखने के साथ ही बंदला में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। 

Tags:    

Similar News