पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में बोले- यूपी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर की और रिमोट का बटन दबा कर प्रयागराज में 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास कर महिलाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में बड़ी पहल की।;
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन शामिल हुए।। पीएम प्रयागराज पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां पीएम 02 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का शिलान्यास और एसएचजी के बैंक खातों में 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए। पीएम मोदी ने प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया। उससे पहले पीएम मोदी ने प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किए।
यहां पीएम मोदी ने 'कन्या सुमंगला योजना' के शुभारंभ पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है। इस योजना से राज्य की बेटियों को लाभ होगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी व अन्य लोग मंच पर मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने सम्मेलन के दौरान कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए तत्पर है भाजपा सरकार। आस्था की नगरी प्रयागराज में होगा मातृशक्ति का सम्मान, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं को देंगे करोड़ों की सौगात। सबका साथ, सबका विकास। फिर एक बार महिलाओं की हितैषी भाजपा सरकार। प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है।आज ये तीर्थ नगरी नारी शक्ति के अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। यूपी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक माँ गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। पिछले वर्ष फरवरी में हम कुंभ में प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आए थे, तब संगम में डूबकी लगाकर अलौकिक आनंद का अनुभव प्राप्त किया। तीर्थ राज प्रयाग की ऐसी पावन भूमि को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर की और रिमोट का बटन दबा कर प्रयागराज में 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास कर महिलाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में बड़ी पहल की।
जबकि इस सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि देश की आधी आबादी जिस अधिकार को पाने के लिए आजादी के बाद से इंतजार कर रही थी, वो उनका अधिकार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने दिलाया है।