Tripura Modi Rally: PM मोदी ने लेफ्ट-कांग्रेस को दो धारी तलवार बताया, बोले- वो फिर लूटने आ गए

त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में PM मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर त्रिपुरा के विकास में और तेजी आएगी।;

Update: 2023-02-11 10:36 GMT

Tripura Assembly Elections 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर है। त्रिपुरा समेत तीनों राज्यों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) प्रदेश के दौरे पर हैं। त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर (Radhakishorpur) में PM मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर त्रिपुरा के विकास में और तेजी आएगी। आपके सपने साकार होंगे। भाजपा को दिया एक-एक वोट अनमोल है। आपके वोट की शक्ति आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले आपने हमें सेवा का मौका दिया। मैंने उस समय वादा किया था कि HIRA विकास यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज से जुड़ा विकास करेंगे। भाजपा ने बीते 5 वर्ष में इस वादे का जमीन पर उतारने के लिए काम किया है।

त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में PM मोदी लेफ्ट और कांग्रेस के शासन में यहां हज़ारों गांव ऐसे थे जहां कभी सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी। बीते 5 साल में हमने यहां लगभग 5000 गांवों तक सड़क पहुंचाई है। पीएम ने कहा कि जिन्होंने सालों साल बारी-बारी से त्रिपुरा को लूटा, वही लोग फिर से साथ आ गए हैं। ये चंदा के लिए आए हैं। आपका भला करने नहीं आए हैं। इसलिए त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है।

पीएम मोदी ने राधाकिशोरपुर में कहा कि त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं है। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो हर पार्टी का झंडा दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले क्या किसी और दल को अपना झंडा भी नहीं लगाने दिया जाता था। त्रिपुरा में पहले की सरकारों को कार्यकाल के दौरान अगर किसी ने दूसरी पार्टी का झंडा लगा दिया तो पूरे घर को आग के हवाले कर दिया जाता था। 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और 5 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है। मेघालय में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि नगालैंड में पार्टी 20 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी है। 

Tags:    

Similar News