Odisha Train Accident: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, घायलों से मिलने के बाद बोले PM मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ट्रेन हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए ओडिशा पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस असहनीय वेदना को मैं अनुभव कर रहा हूं। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पढ़ें पीएम मोदी का पूरा बयान...;
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे और घायल के परिजनों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ, इस असहनीय वेदना को मैं अनुभव कर रहा हूं। इस यात्रा में अनेक राज्यों के नागरिकों ने कुछ न कुछ गंवाया है। कई लोगों ने अपना जीवन खोया है। यह बहुत दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला हादसा है। सरकार की ओर से घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
दुख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है। घायलों के इलाज में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर एंगल से जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। पीएम ने कहा कि जो परिजन हमने खोये हैं, उन्हें वापस तो नहीं लौट पाएंगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के दुख में उनके साथ है। पीएम ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में घटनास्थल पर जाकर देखकर आया हूं। अस्पताल में जो घायल नागरिक थे, उनसे मैंने बात की है। मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है, लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दे कि जल्द से जल्द हम इस दुख की घड़ी से निकलें।
ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: रेलवे का 'कवच' रोक सकता था हादसा, क्या है Kavach, कैसे करता है काम