PM Modi Oath Ceremony : शपथ ग्रहण समारोह में किस लुक में नजर आएंगे नरेंद्र दामोदरदास मोदी, कुर्ता-पायजामा या सूट ?

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर से पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। आज राष्ट्रपति भवन (RashtraPati Bhawan) में पीएम मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।;

Update: 2019-05-30 06:15 GMT

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर से पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। आज राष्ट्रपति भवन (RashtraPati Bhawan) में पीएम मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन सज चुका है।

इन तैयारियों के बीच पीएम मोदी की तैयारियां भी लोगों के लिए जिज्ञासा की विषय बनी हुई है। पीएम मोदी अपने पहनावे को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं इसलिए लोग भी जानना चाहते हैं कि वे इस बार कौन सी स्पेशल ड्रेस पहनेंगे।

पिछली बार क्या पहने थे पीएम मोदी

साल 2014 में भी पीएम मोदी ने इस खास मौके पर क्रीम कलर का कुर्ता व चूड़ीदार पायजामा पहने थे। कुर्ते के ऊपर पीएम मोदी ने गोल्डन रंग की एक सदरी पहने थे, जोकि उन पर काफी जंच रही थी। वहीं पीएम मोदी ने ब्लैक रंग का जूता पहने थे जो कपड़ो पर मैच कर रहा था।

देश के अलग-अलग राज्यों में पहनावा भी अलग है। पीएम मोदी जिस जगह जाते हैं वहां के वेशभूषा में ढलने का प्रयास करते हैं और पीएम मोदी के इस अंदाज से लोग उनसे खासे प्रभावित रहते हैं और इसी कारण पीएम मोदी लोगों को खुद से कनेक्ट करने में कामयाम हो जाते हैं।

क्या पहनते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी का सबसे पसंदीदा ड्रेस कुर्ता-पायजामा है क्योंकि इस ड्रेस में वे काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं। पिछली बार भी पीएम मोदी ने कुर्ता पायजामा ही पहना हुआ था। वहीं कुछ खास विदेशी दौरों की बात करें तो पीएम मोदी सूट भी पहने थे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने पहुंचे पीएम मोदी ने सूट पहना था जो काफी वायरल हुआ था। मोदी विदेशी यात्राओं पर वहीं की परंपरागत वेशभूषा में भी नजर आए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News