PM Modi Oath Taking Ceremony : जानें कौन विपक्षी नेता होंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र भी चढ़ाया। उसके शपथ ग्रहण में विपक्षी नेताओं के शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं।;

Update: 2019-05-30 03:48 GMT

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र भी चढ़ाया।

लेकिन आज शाम 7 बजे उनका जो शपथ ग्रहण होगा उसमें कौन कौन विपक्षी नेता शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर भी चर्चा तेज है। इस बार भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद उनके शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

उनके अलावा चंद्रशेखर राव, जगन मोहन रेड्डी, पूर्व प्रधानमंत्रियों, सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार उनके शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी। पहले उन्होंने आने के लिए कहा था लेकिन एन वक्त पर उन्होंने मना कर दिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News