कुलभूषण जाधव फैसले पर पीएम मोदी बोले- सत्य की हुई जीत, रवीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
कुलभूषण जधव फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि हम आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की जीत हुई है।;
कुलभूषण जधव फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि हम आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की जीत हुई। तथ्यों के गहन अध्ययन के आधार पर फैसले के लिए आईसीजे को बधाई। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा। हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम कर रही है।
PM Modi on #KulbhushanJadhav verdict: We welcome today's verdict in the ICJ. Truth & justice have prevailed. Congratulations to ICJ for a verdict based on extensive study of facts. I'm sure Jadhav will get justice. Our Govt will always work for safety & welfare of every Indian pic.twitter.com/x2gMWbtL5W
— ANI (@ANI) July 17, 2019
वहीं विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रवीश कुमार ने आईसीजे के फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम हेग में आईसीजे द्वारा भारत के पक्ष में दिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। 15-1 के वोट से कोर्ट ने भारत के दावे को सही ठहराया है कि पाकिस्तान कई मामलों में वियना कन्वेंशन का उल्लंघन कर रहा है।
R Kumar: We appreciate direction by ICJ that Pakistan should review & reconsider conviction & sentence given to Jadhav by Pakistani military court. We note that the Court has directed that Pakistan is under an obligation to inform Jadhav without further delay of his rights&...1/2 https://t.co/hmYGjn4r8l
— ANI (@ANI) July 17, 2019
रवीश कुमार ने आगे कहा कि हम रवीश कुमार ने द्वारा आदेश की सराहना करते हैं कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा जाधव को दोषी और दी गई सजा पर पुनर्विचार करना चाहिए। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पाकिस्तान एक दायित्व के तहत है जाधव को उनके अधिकारों की और देरी के बिना सूचित करें। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान निर्देश को तत्काल लागू करेगा। हम जाधव की जल्द रिहाई और भारत लौटने के लिए सख्ती से काम करना जारी रखेंगे।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रमुख चीफ ज्यूरी भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव मामले में नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) ने फैसला सुनाय। कोर्ट भारत के हक में फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में भारत को 25 मार्च को जानकारी दी गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App