PM Modi In Varanasi : बाबा विश्वनाथ के दरबार में शिव भक्त बने मोदी, देखें पूजा करते हुए ये खास वीडियो
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज पीएम मोदी अपने संसदीय सीट वाराणसी में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल राम नाईक, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी का धार्मिक प्रेम हमेशा से ही रहा है।;
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज पीएम मोदी अपने संसदीय सीट वाराणसी में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल राम नाईक, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी का धार्मिक प्रेम हमेशा से ही रहा है।
चुनाव के दौरान भी वे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाव व केदारनाथ धाम की दर्शन की थी। चुनाव के बाद वे बाबा विश्वनाथ की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां उन्होंने 11 पंडितों के साथ पारंपरिक तौर-तरिकों से पूजा, ध्यान व मंत्रोच्चारण किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे उन्होंने भी पूजा व पाठ किया।
#WATCH Varanasi: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/HbCMaJRqib
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2019
पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण के बाद पीएम मोदी भाजपा वाराणसी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और काशी की जनता का धन्यवाद करेंगे। बता दें कि वाराणसी से लोकसभा चुनाव 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद मोदी की अपने निर्वाचन क्षेत्र पहली बार पधारे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App