Law Ministers Conference: कानून मंत्रियों के सम्मेलन में बोले PM मोदी- सरल हो कानून की भाषा ताकि...

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन ( All India Conference) को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा हमें ने कानून बनाते हुए हमारा फोकस होना चाहिए कि गरीब से गरीब भी नए बनने वाले कानून को अच्छी तरह समझ पाएं।;

Update: 2022-10-15 06:42 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले (Narmada District) के एकता नगर में कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन ( All India Conference) को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है तब लोकहित को लेकर सरदार पटेल की प्रेरणा हमें सही दिशा में भी ले जाएगी और हमें लक्ष्य तक भी पहुंचाएगी।

PM मोदी ने कहा भारत के समाज की विकास यात्रा हजारों वर्षों की है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय समाज ने निरंतर प्रगति की है। देश के लोगों को सरकार का अभाव भी नहीं लगना चाहिए और देश के लोगों को सरकार का दबाव भी महसूस नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे समाज की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि वो प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए खुद में आंतरिक सुधार भी करता चलता है।

हमारा समाज अप्रासंगिक हो चुके कायदे-कानूनों, गलत रिवाजों को हटाता भी चलता है। उन्होंने कहा देश ने डेढ़ हज़ार से ज्यादा पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को रद्द कर दिया है इनमें से अनेक कानून तो गुलामी के समय से चले आ रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा नए कानून बनाते समय हुए हमारा फोकस होना चाहिए कि गरीब से गरीब भी नए बनने वाले कानून को अच्छी तरह समझ पाएं। किसी भी नागरिक के लिए कानून की भाषा बाधा न बने, हर राज्य इसके लिए भी काम करे, इसके लिए हमें लॉजिस्टिक और इंफ्रास्ट्रक्चर (Logistics and Infrastructure) का सपोर्ट भी चाहिए होगा।

Tags:    

Similar News