पीएम मोदी ने कहा- मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करूंगा
नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी न्यूज चैनल पर खुलकर बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये अलग बात है कि उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।;
नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी न्यूज चैनल पर खुलकर बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये अलग बात है कि उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।
उन्होंने कहा कि गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत खराब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं। भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बयान को जारी किया गया है।
टीवी इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने नतीजों को लेकर कहा कि चुनाव नतीजे के बाद देश को किस दिशा में ले जाना और कितनी तेजी से ले जाना है, बस यही चलता रहता है, इसके अतिरिक्त मैं कुछ नहीं सोचता।
गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत ख़राब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं।
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
ये अलग बात है की उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा: पीएम मोदी #DeshKaGauravModi
इन दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आप कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं, आपको 4-5 पीढ़ी का सार्वजनिक राजनीतिक जीवन का अनुभव है। मैं आज सार्वजनिक रूप से आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे माता-पिता ने कुछ गलत किया हो तो आकर बताइये। मुझ पर दया करने की कोई ज़रूरत नहीं।
आपके माता-पिता पर न मुझे कुछ कहने का अधिकार है और न इस देश के नागरिक का अधिकार है। लेकिन इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में, इस देश के राज परिवार के संबंध में, सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों को देश में चर्चा करने का हक है।
अमित शाह ने भी किया किनारा
वहीं दूसरी तरप इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से किनारा किया। उन्होंने कहा कि ये नेताओं अपने निजी बयान हैं, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। शाह ने कहा कि पार्टी की अनुशासन कमिटी इन सभी से जवाब मांगी।
इसके अलावा भाजपा सांसद नलीन कटील ने ट्वीट कर कहा कि नाथूराम गोडसे ने एक व्यक्ति को मारा था। लेकिन राजीव गांधी ने तो 84 के दंगों में 17 हजार लोगों को मरवा दिया था। माहौल बिगड़ता देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। वहीं हेगड़े ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान का समर्थन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App