PM Modi Speaks Palestine President: पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, कहा- मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे

PM Modi Speaks Palestine President: पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। इसके साथ ही उन्होंने गाजा अस्पताल में हुए बमबारी में नागरिकों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया।;

Update: 2023-10-19 14:10 GMT

PM Modi Speaks Palestine President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गाजा अस्पताल में हुए बमबारी में नागरिकों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया।

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। उन्होंने कहा कि इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया। इसको लेकर पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट किया है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत और इजरायल के बीच नजदीकी बढ़ी है। ऐसे में पीएम मोदी के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, विपक्षी दल भी केंद्र सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने हमास के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने हमास के हमले को आतंकी घटना बताया था।

इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह द्वारा एक आश्चर्यजनक हमला के बाद संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। जवाब में, इजराइल ने हमास पर युद्ध की घोषणा की और गाजा पट्टी में हमास के कार्यकर्ताओं और उसके ठिकानों को निशाना बनाते हुए जवाबी हवाई हमले शुरू किए। इस युद्ध में दोनों तरफ के 4 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 12 हजार से अधिक लोग घायल हो गए। इजराइल और हमास के बीच अभी भी संघर्ष जारी है।

यह भी पढ़ें:- अमेरिकी संसद में घुसकर फिलिस्तीन समर्थकों ने किया प्रदर्शन, गाजा में युद्धविराम की मांग की

Tags:    

Similar News