Uttarakhand Tunnel Rescue: सुरंग से निकाले गए मजदूरों से PM मोदी ने की बात, सबा अहमद श्रमिक ने बताया कैसे कटे 17 दिन
पीएम मोदी ने सिल्क्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूरों से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान पीएम ने उनके साहस की सराहना की और उनके बाहर आने पर खुशी जाहिर की।;
Uttarakhand tunnel collapse : उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग से मंगलवार की रात 41 मजूदरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिन तक चला। देर रात पीएम मोदी ने सिल्क्यारा टनल से निकाले गए मजदूरों से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान पीएम ने उनके साहस की सराहना की और उनके बाहर आने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है।
दरअसल, मंगलवार की देर रात पीएम मोदी ने सभी मजदूरों से फोन पर बात की और इसके बाद उनका हालचाल जाना। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके सभी साथियों को बधाई देता हूं कि आप लोग इस संकट के बाद भी आप निकल आएं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं शब्दों में इसका वर्णन नहीं कर सकता हूं। वरना कुछ भी बुरा हो जाता तो मन को कैसे संभाल पाते कहना कठिन था। ये केदारनाथ बाबा की और बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि आप सब सकुशल बाहर आए हैं। वहीं मजदूरों ने भी पीएम मोदी को आपबीती बताई।
पीएम मोदी से श्रमिकों ने भी की बात
इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भी श्रमिकों की बात सुनी। सबा अहमद नाम के श्रमिक ने पीएम मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि हम लोग आज के दिन मिलाकर 18 दिन तक टनल में फंसे थे। लेकिन, हम लोगों को बिल्कुल भी कमजोरी महसूस नहीं हुई और न ही हम लोग घबराएं। क्योंकि हम 41 लोग थे और अलग-अलग राज्य के थे। हम सब भाई के जैसे रहते थे। खाना भी मिलजुलकर खाते थे। रात में खाना खाने के बाद सब टहलते थे। करीब ढाई मीटर तक हम सभी मिलकर टहलते थे। वहीं सुबह के समय हम मार्निग वॉक और योग भी करते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने हमारी मदद की। हम सीएम पुष्कर सिंह का भी धन्यवाद देते हैं। वह लगातार हमारे साथ संपर्क में रहे और जब हम टनल से बाहर निकलें तो सीएम ने हमें गले लगा लिया। इसके अलावा श्रमिक गब्बर सिंह नेगी ने भी पीएम मोदी से बात की।
मजदूरों को सुरंग से निकालने के बाद चिन्यालीसौड़ ले जाया गया
41 मजदूरों को रेस्क्यू के बाद सुरंग से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारी की हुई थी। मजदूरों को अस्पताल तक पहुंचने में करीब 40 मिनट तक का समय लगा। सभी मजदूरों को मेडिकल चेकअप हुआ। सभी बिल्कुल स्वस्थ हैं। अपने परिवार से मिलने के बाद सभी बेहद खुश हैं और परिवार के लोग भी सरकार का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। सभी लंबे इंतजार के बाद अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भी सलाम किया। पीएम ने कहा कि उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने ही श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, CM धामी बोले- सुरंग के बाहर बनेगा बाबा बौखनाग का मंदिर