PM Modi Speech Today: 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं', लोकसभा में दुष्यंत कुमार की कविता से PM मोदी का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे हैं। पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...;

Update: 2023-02-08 10:26 GMT

PM Modi Speech Today: संसद में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र 8 वां दिन है। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। अडाणी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई सवाल भी किए थे। इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे हैं। पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने दूरदर्शी संबोधन में हमारा और करोड़ों भारतीयों का मार्गदर्शन किया। गणतंत्र के प्रमुख के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक होने के साथ-साथ देश की बेटियों और बहनों के लिए प्रेरक भी है। 

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है। आज आजादी के कई वर्षों के बाद आदिवासी समुदाय में गर्व की भावना है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। यह देश और सदन इसके लिए उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में कुछ लोग कन्नी काट गए थे।

उन्होंने कहा कि मैं कल देख रहा था। कुछ लोगों के भाषणों के बाद कुछ लोग खुशी से कह रहे थे, "ये हुई ना बात।" शायद वे अच्छी तरह से सोए और (समय पर) नहीं उठ सके। उनके लिए कहा गया है, "ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं"

PM मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बाते रखीं। उन्होंने कहा कि जब सबकी बात को सुनते हैं तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समझ है और किसका क्या इरादा है...कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। समर्थक उछल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था, तो कुछ लोगों ने इससे परहेज किया। इसके साथ ही एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया। उन्होंने एसटी के खिलाफ नफरत का प्रदर्शन किया। जब टीवी पर ऐसी बातें कही गईं तो भीतर से नफरत का भाव बाहर आ गया। बाद में पत्र लिखकर खुद को बचाने का प्रयास किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता। कई देशों में भीषण महंगाई है, खाने पीने का संकट है। हमारे पड़ोस में भी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा कि देश 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत को लेकर भरोसा है। आज भारत को विश्व के समृद्ध देश जी20 समूह की अध्यक्षता का अवसर भी मिला। ये देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है।

PM के संबोधन के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया और कांग्रेस सांसदों का सदन से वॉकआउट कर लिया है। PM मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मौके को मुसीबत में पलटना UPA की पहचान है। कुछ लोग निराशा में डूबे, देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे। पीएम ने कहा कि देश को जो चाहिए वो देते रहेंगे, पीछे नहीं हटेंगे।

दुष्यंत कुमार की कविता से PM का वार

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं...फिर भी कमाल ये है...तुम्हें यकीन नहीं'

निराशा में डूबे चंद लोग- पीएम मोदी

इस दौरान पीएम ने कहा कि निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं। यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है। वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते।

हार्वड स्टडी को लेकर कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को यहां हार्वड स्टडी का बड़ा क्रेज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि हार्वड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। कल फिर एक बार हार्वड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया में स्टडी होगी और डुबाने वाले लोगों पर भी होगी।

उन्होंने कहा कि मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है। झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। गाली से सुरक्षा कवच नहीं भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन खपा दिया है...पल पल खपा दिया है।

'जो अहंकार में के नशे में चूर हैं'

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अहंकार के नशे में चूर हैं और सोचते हैं कि उन्हें ही ज्ञान है, उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देने से ही रास्ता निकलेगा, कि मोदी पर झूठे, बेतुके कीचड़ उछालने से ही रास्ता निकलेगा। 22 साल हो गए, उन्हें अभी भी गलतफहमी है।


Tags:    

Similar News