ओवैसी का PM मोदी पर तंज, 'द केरल स्टोरी' को चुनाव जीतने की कोशिश बताया

पीएम मोदी (PM Modi) कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) का जिक्र किया था। इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी फायदे के लिए पीएम ने इसमें दखल दिया। पढ़िये आगे क्या कहा..;

Update: 2023-05-06 09:58 GMT

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) होने में बस कुछ ही समय बाकी है। इस बार विधानसभा चुनाव बजरंग दल, बजरंगबली से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी पर अधिक केंद्रित है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीते शुक्रवार को कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story) का जिक्र किया था और कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया था। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनावी फायदे के लिए 'द केरल स्टोरी' विवाद में दखल दिया।

औवेसी बोले- चुनावी फायदे के लिए दखल

असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ और प्रोपोगेंडा पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी पर भरोसा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वो झूठी मूवी है। पीएम नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं। औवेसी बोले कि पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आकर आतंकियों ने भारतीय सेना के पांच जवानों को मार दिया, लेकिन पीएम फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। आगे कहा कि मणिपुर में व्यापक हिंसा हुई है घर और चर्च जल रहे हैं, इस विषय पर वे कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

Also Read: 'द केरल स्टोरी' पर बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस ने किया आतंकवाद का बचाव

पीएम मोदी ने क्या कहा था

मोदी ने बीते शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि यह फिल्म आतंकवादियों की धोखेबाज नीतियों और साजिशों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि केरल देश का खूबसूरत राज्य है और यह फिल्म उस राज्य में हो रही आतंकी साजिशों को सामने लाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस (Congress) को इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ा देखा जा सकता है। कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को असदुद्दीन ने कहा कि आगामी कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी बहुसंख्यक धर्म के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

Tags:    

Similar News