Budget Session 2023: दूसरे दिन भी PM ने कांग्रेस को ऐसे सुनाई खरी-खोटी, पढ़ें संबोधन की सभी बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इससे पहले उन्होंने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन दिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पढ़ें संबोधन की सभी बड़ी बातें...;
Budget Session 2023: संसद में बजट सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (9 फरवरी) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इससे पहले उन्होंने बुधवार (8 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन दिया था। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। वहीं आज भी राज्यसभा में पीएम मोदी के कांग्रेस और अन्य विपक्ष दलों पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने दोनों दिन कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया।
राज्यसभा में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पिछले 3-4 साल में करीब 11 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। आम लोगों के सशक्तिकरण की बात करते हुए- हमने जनधन खाता आंदोलन शुरू किया। पिछले 9 सालों में देशभर में 48 करोड़ जनधन खाते खोले गए।
- विपक्ष के हंगामे का जवाब देते हुए कहा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाब था... जो भी जिसके पास, उसने दिया उछाल... जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।
- पीएम ने कहा कि खड़गे जी शिकायत करते हैं कि मैं कालाबुरगी जाता हूं। उन्हें वहां के काम को देखना चाहिए। कर्नाटक के कालाबुरगी में 8 लाख से अधिक खातों सहित 1.70 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले गए हैं। इतने सारे लोग सशक्त हो रहे हैं, किसी का खाता बंद हो रहा है, मैं दर्द समझ सकता हूं।
- कांग्रेस के लोग 'गरीबी हटाओ' कहते थे, लेकिन 4 दशकों में कुछ नहीं किया। जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
- हमारी प्राथमिकता आम जनता है और यही कारण है कि हमने देश के 25 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है।
- हमने टेक्नोलॉजी की ताकत से वर्किंग कल्चर को बदला है। गति बढ़ाने और पैमाने बढ़ाने पर हमारा फोकस है। सच्ची धर्मनिरपेक्षता यह सुनिश्चित कर रही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।
- हमने देश में 110 जिलों की पहचान की और निरंतर फोकस एवं प्रदर्शन की समीक्षा के कारण इन जिलों में शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इससे 3 करोड़ से अधिक आदिवासियों को लाभ हुआ है।
- दशकों तक आदिवासी समुदायों के विकास की उपेक्षा की गई। हमने उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी... देश की जनता बार-बार कांग्रेस को नकार रही है। लोग उन्हें देख रहे हैं और उन्हें सजा दे रहे हैं।
- इनकी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति वोट बैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-पटरी वालों की चिंता की। हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है।
- डिजिटल लेन-देन में आज हिंदुस्तान दुनिया का लीडर बना हुआ है। आज देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है। हमने गति शक्ति बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम किया है।
- महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लाए ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अटल इंस्टीट्यूशन सेंटर खोले गए, ताकि बच्चों को उसका लाभ मिल सके। टेक्नोलॉजी के महत्व को 2014 के बाद समझा गया।
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए मशहूर हास्य कवि काका हाथरसी की कुछ पंक्तियां सदन को सुनाई। पीएम मोदी ने पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि 'आगा-पीछा देखकर क्यों होते गमगीन...जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन'।
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर घूमकर आए हैं, उन्हें हकीकत का पता है। उन्होंने कहा कि मैं भी श्रीनगर के लाल चौक गया था। वहां आतंकवादियों ने पोस्टर लगा दिए थे। उसी समय मैंने कहा था कि मैं बिना सुरक्षा के लाल चौक जाऊंगा और 26 जनवरी को ठीक 11 बजे वहां तिरंगा फहराया जाएगा। पीएम ने कहा कि वहां शांति हमारी सरकार की वजह से हुई है।
- जो लोग पहले इधर बैठते थे, अब उधर बैठे हैं। वो अपने तौर तरीकों पर जरा गौर करें। विपक्ष में जाने के बाद भी ये लोग फेल हो गए। अब निराशा में डूबे लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए।
- पीएम मोदी ने कहा कि तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को घर मिले हैं। वह तुम्हारी झूठी बातों में नहीं आएंगे। हमारी सरकार ने 9 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की गालियां अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।
- राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि जब सबकी बात को सुनते हैं तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समझ है और किसका क्या इरादा है...कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। समर्थक उछल रहे थे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं...फिर भी कमाल ये है...तुम्हें यकीन नहीं'
- पीएम ने कहा कि निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं। यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है। वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते।
- कुछ लोगों को हार्वड स्टडी का बड़ा क्रेज है। कांग्रेस ने कहा था कि हार्वड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। एक बार फिर हार्वड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया में स्टडी होगी और डुबाने वाले लोगों पर भी होगी।
- मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है। झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। गाली से सुरक्षा कवच नहीं भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन खपा दिया है...पल पल खपा दिया है।