G-20 Leaders Virtual Summit: PM मोदी आज वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की करेंगे अध्यक्षता, रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को G-20 का वर्चुअल सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी पीएम ली कियांग भी हिस्सा लेंगे।;
G-20 Leaders Virtual Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को G-20 का वर्चुअल सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी पीएम ली कियांग भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार को शेरपा अमिताभ कांत ने इस समिट के बारे में जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि पीएम मोदी इस महीने भारत के राष्ट्रपति पद के समापन से पहले दिल्ली घोषणा के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार शाम को एक वर्चुअल जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल बैठक वैश्विक नेताओं की वैसी ही उपस्थिति देखने की उम्मीद है जैसी 9-10 सितंबर को जी20 में देखी गई थी।
क्या हैवर्चुअल जी20 लीडर्स समिट का उद्देश्य
शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि इस समिट का उद्देश्य सितंबर में नई दिल्ली में हुई 18वें जी20 (G20) नेताओं के शिखर सम्मेलन में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से सहमत दिल्ली घोषणा को लागू करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है। उन्होंने ये भी कहा कि घोषणापत्र में बहुत महत्वाकांक्षी, समावेशी और निर्णायक वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए जी20 नेताओं की प्रतिबद्धता को दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्राइल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी माफी मांगे नहीं तो...', Rahul Gandhi का पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान पर BJP का पलटवार |